Site icon khabriram

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: बड़े शहरों में अच्छी नौकरी करना और अच्छी तरह से जिंदगी बिताना लगभग हर आम आदमी का सपना होता है। बहुत से लोग इस बात का फायदा उठाकर छोटे-छोटे गांवों और शहरों की लड़कियों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसी जगहों पर अच्छी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर उनकी तस्करी कर देते हैं।

ऐसा ही एक गिरोह है, जो लड़कियों को दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर दिल्ली ले आता था। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड की पांच नाबालिग लड़कियों को बचाया। साथ ही गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह में शामिल महिला तस्कर पूनम मरांडी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शकूरपुर से पूनम मरांडी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड पुलिस और कई संगठनों के साथ मिलकर दिल्ली के शकूरपुर से तस्करी में शामिल आरोपी पूनम मरांडी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने नाबालिग लड़कियों की तस्करी की बात कबूल की। जांच में सामने आया है कि वो पिछले साल मानव तस्करी के मामले में जेल भी जा चुकी है। वो लगभग 12 सालों से झारखंड से नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने और उन्हें एनसीआर में काम दिलाने में शामिल रही है। पुलिस महिला से पूछताछ कर अन्य नाबालिग लड़कियों की जानकारी जुटाने में लगी है।

Exit mobile version