रायपुर। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक राशि पर किसी ना किसी देवता की विशेष कृपा होती है. ज्योतिष में 3 ऐसी राशियां बताई गई हैं जिन पर गणेश भगवान की हमेशा कृपा रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 12 राशियों का अपना स्वभाव होता है. ग्रह-नक्षत्रों का असर इन सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. राशि के स्वभाव के अनुसार ही जातकों का व्यवहार भी तय होता है. ज्योतिष शास्त्र में 3 ऐसी राशियां बताई गई हैं जिन लोगों पर हमेशा गणेश भगवान की कृपा रहती है. इन राशि के जातकों के हर काम सफल होते हैं.
मेष- इस राशि के जातकों पर भगवान गणेश की खास कृपा रहती है. इस राशि के लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं और हर काम में निपुण होते हैं. भगवान गणेश की कृपा से मेष राशि वाले वाले लोग खूब सफलता प्राप्त करते हैं.
मेष राशि के जातकों को रोजाना भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. इन लोगों में गजब की नेतृत्व शक्ति पाई जाती है. ये लोग हमेशा पहल करने को तैयार रहते हैं. इनका सबसे खास गुण और शक्ति और किसी कार्य की पहल करने को हमेशा तैयार रहना है.
मिथुन राशि- इस राशि के स्वामी बुध हैं. इस राशि के जातक पैसे खर्च करने के मामले में सबसे आगे रहते हैं. इस राशि के लोग अपने रहन- सहन और खान- पान पर बहुत पैसा खर्च करते हैं. दूसरों के ऊपर भी यह लोग दिल खोलकर खर्च करते हैं. इसलिए इनके पास कभी-कभी पैसा नहीं टिकता है.
मकर राशि- इस राशि के लोग ये लोग मेहनती स्वभाव के होते हैं. इन लोगों पर आंख बंद कर विश्वास किया जा सकता है. इन लोगों का दिमाग काफी तेज चलता है. ये लोग पढ़ाई- लिखाई के क्षेत्र में हमेशा आगे रहते हैं. मकर राशि के लोग दृढ़ निश्चयी और महत्वाकांक्षी होते हैं. गणपति की कृपा से इस लग्न के लोगों में अच्छी संगठनात्क क्षमता होती है. ये लोग अपने आप काम के प्रति जूनूनी, रूढ़िवादी और अधिकार को सम्मान देने वाले होते हैं. काम के प्रति ये लोग समर्पित होते हैं.