बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस लगातार जुआ खेलने और अवैध कारोबरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास 2 लाख 1 हजार 7 सौ 80 रुपए के साथ ताश जप्त किया गया है। मामला पूरा भटगांव सरसीवां थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, पांच युवक झुमरिया पठार में जुआ खेल रहे हैं। तब पुलिस ने कार्रवाई कर ग्राम झुमरिया पठार के एक मकान में दबिश देकर जुआ खेल रहे ग्राम नगरदा निवासी शेषनारायण साहू, ग्राम कैथा निवासी महावीर साहू, जितेंद्र कुमार साहू, ग्राम मुड़पार निवासी बृजलाल रत्नेश, ग्राम भटगांव निवासी संतोष कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के पास से 2 लाख 1 हजार रूपए के साथ 52 पत्ती ताश की जप्त की गई है।