Site icon khabriram

G7 Summit: PM मोदी छह दिवसीय विदेश यात्रा पर हुए रवाना, G7 शिखर सम्मेलन और FIPIC III समिट में भी होंगे शामिल

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7, क्वाड समूह सहित कुछ प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं।

वह आज जापान के लिए सुबह 9:50 बजे विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। अपनी छह दिवसीय यात्रा से पहले पीएम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जापान में जी7 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति भारत के लिए उपयोगी साबित होगी क्योंकि वर्तमान में जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है।

जी7 शिखर सम्मेलन के नेताओं से द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि वह दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों और सामूहिक रूप से उनसे निपटने की आवश्यकता पर जी 7 देशों और अन्य आमंत्रित भागीदारों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं हिरोशिमा जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा। पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मिलने के लिए अपनी खुशी भी जाहिर की।

विविध वैश्विक विषयों पर विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं पीएम

पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि विविध वैश्विक विषयों पर वहां मौजूद लोगों से विचारों के आदान-प्रदान होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हुं। वहीं, उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि मैं जापान यात्रा के बाद, एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी में मौजूद रहूंगा।

यह बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस दौरान विभिन्न लोगों से सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा। किसी भारतीय प्रधान मंत्री द्वारा प्रशांत द्वीप राष्ट्र की यह पहली यात्रा है।

पीएम मोदी FIPIC III समिट में भी होंगे शामिल

पीएम मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आईलैंड कोऑपरेशन (FIPIC III समिट) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

FIPIC नेताओं से विभिन्न विषयों पर करेंगे बीतचीत

पीएम ने कहा कि FIPIC को 2014 में मेरी फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था और मैं FIPIC नेताओं के साथ उन मुद्दों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं जो हमें एक साथ लाते हैं,

जैसे कि जलवायु परिवर्तन और सतत विकास, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और कल्याण, बुनियादी ढांचा और आर्थिक विकास विषयों में शामिल हैं।

Exit mobile version