Site icon khabriram

G-7 Summit: जी-7 में दिखा बाइडन-मोदी का पुराना याराना, बैठक में गर्मजोशी के साथ मिले; एक-दूसरे को गले भी लगाया

नई दिल्ली : जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे। भारत इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं लेकिन एक मेहमान देश के तौर पर पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

शनिवार को पीएम मोदी इस सम्मेलन की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की। हॉल में बाइडन के प्रवेश करते ही पीएम मोदी ने उनसे गले मिलकर अभिवादन किया, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच कुछ बाते भी हुई।

पीएम मोदी जी-7 सम्मेलन के लिए जापान में 19 से 21 मई तक रहेंगे, इसके बाद वह एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी जाएंगे।

Exit mobile version