Site icon khabriram

दोस्त बने दुश्मन! तमिलनाडु में भाजपा और एआईएडीएमके में ठनी, डीएमके को मिल सकता है फायदा

DMK

चेन्नई : तमिलनाडु में एक समय दोस्त रहीं भाजपा और एआईएडीएमके इन दिनों एक दूसरे के खिलाफ मुखर हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई इन दिनों पूरे राज्य में पदयात्रा निकाल रहे हैं। अन्नामलाई की पदयात्रा को जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, उससे एआईएडीएमके खासी परेशान है। यही वजह है कि एआईएडीएमके द्वारा अन्नामलाई पर सीधा हमला बोला जा रहा है।

तमिलनाडु में भाजपा और एआईएडीएमके में तनातनी जारी

तमिलनाडु की राजनीति में जहां भाजपा और एआईएडीएमके एक दूसरे से भिड़ रही हैं, वहीं सत्ताधारी डीएमके आसान स्थिति में है। डीएमके की अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत हो रही है। साथ ही डीएमके ने अपने चुनावी घोषणा पत्र पर भी काम शुरू कर दिया है। वहीं भाजपा और एआईएडीएमके अभी अपने गठबंधन के सहयोगी तलाशने में ही जुटे हैं।

अन्नामलाई के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने और एआईएडीएमके की कमान ई पलानीस्वामी के हाथ में जाने के बाद से दोनों पार्टियों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हुई। भाजपा पलानीस्वामी को ज्यादा पसंद नहीं करती है क्योंकि पलानीस्वामी राज्य के अल्पसंख्यकों के वोट पाने के लिए समान नागरिक संहिता समेत केंद्र के कई फैसलों का विरोध कर रहे हैं। भाजपा एआईएडीएमके में पूर्व सीएम ओ पनीरसेल्वम को ज्यादा पसंद करती है, लेकिन पनीरसेल्वम फिलहाल खुद मुश्किलों में घिरे हैं।

एआईएडीएमके के कई नेता भाजपा से जुड़े

एआईएडीएमके की भाजपा से नाराजगी की एक वजह ये भी है कि हाल के समय में उसके करीब 12 नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इनमें कई पूर्व विधायक और सांसद भी शामिल हैं। साथ ही डीएमके, कांग्रेस और डीएमडीके के एक-एक पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने इसे लेकर अन्नामलाई और भाजपा पर तंज भी कसा था और कहा था कि अब राज्यपाल अन्नामलाई को पूर्व विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे।

जयकुमार ने अन्नामलाई पर साधा निशाना

जयकुमार ने अन्नामलाई पर हमला बोलते हुए ये भी कहा कि वे कीचड़ में सने घोड़े जैसे हैं, जिन पर जैसे ही पानी पड़ेगा, उनकी असलियत सामने आ जाएगी और उनका अनुपालन करने वाले भी उनका साथ छोड़ देंगे। जयकुमार ने अन्नामलाई को राजनीतिक रूप से नौसिखिया करार दिया। वहीं अन्नामलाई ने भी डीएमके और एआईएडीएमके पर भ्रष्टाचार और अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। डीएमके, कांग्रेस, विदुथलाई चिरुथईगल काची और वाम पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम और पत्ताली मक्कल काची को अभी तय करना है कि वे किस पार्टी से गठबंधन करें।

Exit mobile version