Site icon khabriram

पैसों के लिए दोस्त का ही कर लिया अपहरण, फिरौती लेने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

apharan

राजनांदगाव : पैसों के लालच में अपने ही दोस्त को अगवा कर फिरौती लेने वाले दो युवकों को लालबाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फिरौती की रकम और किशोर को बरामद कर लिया है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएसपी अमित पटेल ने किया।

मामला लालबाग थाना क्षेत्र के रेवाडीह इंदामरा का है, जहां बीती रात 10 बजे 15 वर्षीय किशोर को गनवीर उर्फ रोहन और विवेक मसीह ने उसे घर से बाहर बुलाकर अगवा कर लिया। आरोपियों के मुताबिक वे किशोर के दोस्त थे। दोनों आरोपियों ने किशोर को अपने कब्जे में ले लिया और बायपास रोड में ले जाकर मारपीट की उसके बाद किशोर की माता को फोन लगाकर 50 हजार फिरौती की मांग की।

अपने बेटे की जान पर बनी देखकर उसकी मां डर गई और 50 हजार रुपए लेकर अपहरणकर्ताओं के पास पहुंची। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने पैसे लेकर किशोर को छोड़ दिया। घर जाकर पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और 12 घंटे के भीतर दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version