Site icon khabriram

पुलिस भर्ती का झांसा देकर लोगों को लगाया चूना, आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari : पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 16,00,000 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था.

तुलसी राम साहू एवं अन्य ने धमतरी सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी आकाश चन्द्राकर ने पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे 16,00,000 रुपए रकम लेकर धोखाधड़ी की. इस पर धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. अपराध कायमी के बाद से आरोपी के लगातार फरार रहने पर 5,000 रुपए इनाम की घोषणा की गई थी.

आरोपी परसवानी महासमुंद थाना कोतवाली अंतर्गत परसवानी निवासी आकाश चन्द्राकर पिता ओमकार प्रसाद चन्द्राकर (33 वर्ष) को दुर्ग के बोरसी स्थित कतक श्यामनगर से गिरफ्तार किया गया. पतासाजी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर कथन लिया गया, जिसमें उसने प्रार्थी एवं अन्य लोगों से 17,85,000 रुपए लेना स्वीकार किया, जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी. राजेश मरई, उनि. लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रआर. दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपूत और साजिद अली का विशेष योगदान रहा.

Exit mobile version