Site icon khabriram

गृह मंत्रालय और ईडी का अधिकारी बताकर कई लोगों को फंसाया, करोड़ों रुपयों की ठगी के बाद हुआ गिरफ्तार

ED adhikari

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का नाम सुनते ही अपराधी कांपने लगते हैं, लेकिन एक अपराधी ईडी का ही अधिकारी बनकर लोगों को ठगने लगा। एजेंसी ने खुद को ईडी और गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर लोगों को ठगने के आरोप में और धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत शख्स को गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी ने बताया कि आरोपी की पहचान ओमवीर सिंह के तौर पर हुई है। ओमवीर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था और बाद में पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 2 सितंबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

अहमदाबाद और सूरत में आरोपी के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज

ईडी की जांच  अहमदाबाद पुलिस और सूरत पुलिस द्वारा ओमवीर सिंह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित होगी। ईडी के मुताबिक, ओमवीर सिंह ने फर्जी तरीके से खुद को ईडी का सीनियर अधिकारी बताया और अपने से बड़े अधिकारियों से संपर्क का हवाला देते हुए टेंडर का काम दिलाने के बहाने एक कोयला व्यापारी से 1.50 करोड़ रुपये की ठगी की।

Exit mobile version