Site icon khabriram

जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे मंदिर हसौद में करोड़ों रुपए के जमीन फर्जीवाड़ा मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद-माना कैंप रोड पर स्थित पैट्रोल पंप से लगे 5 एकड़ जमीन से जुड़ा है, जिसे महिला ने अपना बता कर 2 अलग-अलग भाग में रायपुर के शंकर नगर निवासी नंद-भाभी को संयुक्त रूप से बेच कर 2 करोड़ 17 लाख का चूना लगाया है. महिला समेत 2 अन्य आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version