Site icon khabriram

करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ : महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार,

रायपुर. राजधानी में पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है. महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 चारपहिया वाहन बरामद किया गया है. यह कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन ने की है. बता दें कि दो दिन पहले सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी. इस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी जगमोहन सिंह मशराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Exit mobile version