शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1 करोड़ 38 लाख रुपये की ठगी

फर्जी कंपनी "निवेश किंग" बनाकर 15 लोगों से की गई धोखाधड़ी, पुलिस ने 4 आरोपियों पर मामला दर्ज किया

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 1 करोड़ 38 लाख रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। आरोपियों ने “निवेश किंग” नामक फर्जी कंपनी बनाकर निवेश का झांसा देते हुए अब तक 15 लोगों को शिकार बनाया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने 1 महिला समेत 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल के अनुसार, मामला तब सामने आया जब कवर्धा के वार्ड क्रमांक 21 के निवासी शिव सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिव सोनी ने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात आरोपियों धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे, नारायण धुर्वे और हर्षिता से हुई, जिन्होंने खुद को “Dypdhurwebrother PVT.LTD.” नामक कंपनी के संचालक बताया। उन्होंने दावा किया कि उनकी कंपनी में निवेश करने पर प्रतिमाह 10% मुनाफा और 12 महीने बाद मूल राशि लौटाने की गारंटी दी जाती है।

आरोपियों की बातों में आकर शिव सोनी ने चेक, ऑनलाइन और नगद माध्यम से कंपनी के खाते में 4 लाख रुपये निवेश किए। लेकिन फरवरी 2024 से जब उसने वादा किए गए मुनाफे की मांग की, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। बाद में, जब शिव ने अपनी मूल राशि की मांग की, तो आरोपी धर्मेश धुर्वे ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने पैसे वापस मांगे तो उसे झूठे मामले में फंसा देगा।

शिकायत मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के नाम और राशि:

Sr. No. Name Amount (₹) Signature
01 शिव सोनी (Shiv Soni) 400,000 अस्पष्ट (Unclear)
02 जसराम प्रजापति (Jasram Prajapati) 700,000 अस्पष्ट (Unclear)
03 आशुतोष श्रीवास्तव (Ashutosh Srivastava) 2,260,000 अस्पष्ट (Unclear)
04 रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) 1,100,000 अस्पष्ट (Unclear)
05 प्रदीप साहू (Pradeep Sahu) 990,000 अस्पष्ट (Unclear)
06 अतुल / विनायक (Atul / Vinayak) 200,000 अस्पष्ट (Unclear)
07 रविंद्र कुंभकार (Ravindra Kumbhkar) 1,450,000 अस्पष्ट (Unclear)
08 दीपक गुप्ता (Deepak Gupta) 700,000 अस्पष्ट (Unclear)
09 रघुनाथ गुप्ता (Raghunath Gupta) 1,000,000 अस्पष्ट (Unclear)
10 आसिफ रजा खान (Asif Raza Khan) 800,000 अस्पष्ट (Unclear)
11 पीयूष सोनी (Piyush Soni) 500,000 अस्पष्ट (Unclear)
12 नौशाद अली (Naushad Ali) 800,000 अस्पष्ट (Unclear)
13 संदीप कामडे (Sandeep Kamde) 450,000 अस्पष्ट (Unclear)
14 अकाश वानखेड़े (Akash Wankhede) 200,000 अस्पष्ट (Unclear)
15 अरुण धुर्वे (Arun Dhurve) 500,000 अस्पष्ट (Unclear)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button