heml

1.70 करोड़ की ठगी : भाटापारा में पोहा मिलर्स से धोखाधड़ी करने वाले 2 दलाल गिरफ्तार

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के भाटापारा में पोहा व्यापारियों के साथ 1 करोड़ 70 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपियों ने पोहा मिलर्स की बिक्री राशि का भुगतान न कर उसे शेयर बाजार में निवेश कर हड़प लिया। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुशील सबलानी निवासी मातादेवालय वार्ड भाटापारा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति भाटापारा के कुल 20 व्यापारियों ने अलग-अलग दिन में अपने-अपने मिलों से तैयार पोहा समिति द्वारा नियुक्त ब्रोकर प्रीतम मंधानी और यश बलानी को बिक्री हेतु सौंपा था। इसके बाद ब्रोकरों ने कुल 429 टन 69 किलोग्राम पोहा की बिक्री कर ₹1,70,27,960 की राशि एकत्र की, लेकिन यह रकम पोहा मिलर्स को न देकर स्वयं उपभोग में ले ली। व्यापारियों द्वारा कई बार मांग करने के बावजूद आरोपी उन्हें टालते रहे। जांच में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने उक्त रकम को शेयर बाजार में निवेश कर हड़प लिया।

पूछताछ में दोनों ने कबूले अपने जुर्म

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन पर थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी प्रीतम मंघानी (30) निवासी मातादेवालय वार्ड, भाटापारा, यश बलानी (24) निवासी मातादेवालय वार्ड, भाटापारा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 36(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button