Site icon khabriram

सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखो की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : एम्सीबी  जिले की पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी वन विभाग में नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। आरोपियों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में अपना जाल फैला रखा था। अभी तक 20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की बात सामने आई है। फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है।

एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे ने बताया कि, एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर डोंगरी पाली थाना बसना जिला महासमुंद निवासी प्रवीण प्रधान और झगड़ा खंड निवासी रामनिवास सेन ने उससे 2.35 लाख रुपये लिए हैं। काफी समय होने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी और रुपये भी नहीं लौटा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ में ठगी के कई मामले सामने आ सकते हैं।

Exit mobile version