रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखो की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने अपने रिश्तेदार के रेलवे में पदस्थ होने और दो माह के भीतर रेलवे में पोर्टर बनाने के लिए आठ लाख रुपए में सौदा किया था। लेकिन, जब नौकरी नहीं मिली, तो आरोपी फरार हो गया। अब पुलिस ने उसे कोरबा में दबिश देकर दबोच लिया।
अशोक नगर स्थित डीएलएस कॉलेज के पास रहने वाला अश्वनी कुमार द्विवेदी (41) पिता गंगोत्री द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तोरवा निवासी अभिषेक पटेल से करीब साल भर पहले उसकी जान-पहचान हुई। वह जमीन खरीदी-बिक्री का काम करता था। इस दौरान उसने बताया कि उसका रिश्तेदार रेलवे जोन बिलासपुर में बड़े पद पर है और उसकी अच्छी पहुंच है। वह उसके बेटे अमन द्विवेदी को पोर्टर के पद पर नौकरी लगवा देगा। उसकी बातों में आकर पीड़ित ने बेटे की नौकरी के लिए बात की। तब उसने आठ लाख रुपए की मांग की, जिस पर उसने छह लाख रुपए देने की बात कही।
आठ लाख में सौदा कर किया एग्रीमेंट
अश्वनी कुमार के पास पैसे नहीं होने पर उसने छह लाख रुपए देने की बात कही, तब अभिषेक ने कहा कि छह लाख रुपए अभी दे दो और बाकी के दो लाख रुपए नौकरी लगने के बाद देना। इसके लिए दोनों के बीच एग्रीमेंट भी हुआ। लेकिन, दो माह के भीतर नौकरी नहीं मिलने पर अश्वनी ने पैसे वापस देने की मांग की, जिस पर उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। फिर वह गायब हो गया।
परेशान होकर पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
इससे परेशान होकर पीड़ित ने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की, तब वह जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले में छिप कर रहने लगा। इस बीच पुलिस ने तकनीकी जानकारी जुटाकर कोरबा में दबिश दी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।