Site icon khabriram

जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख की ठगी, 33 लाख में सौदा किया, रजिस्ट्री कराने पहुंचे तो दूसरे की निकली

सरगुजा : अंबिकापुर में एक महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने के लिए एक महिला से 33 लाख रुपये में सौदा कर लिया। पांच लाख रुपये लेकर अनुबंध भी कर लिया। बाद में किश्तों में 16 लाख रुपये और ले लिए। जब खरीदार महिला ने जमीन रजिस्ट्री कराने का प्रयास किया तो पता चला कि, वह दूसरे के नाम रजिस्टर्ड है। मामले की रिपोर्ट ठगी की शिकार हुई महिला ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि बनारस रोड गांधीनगर निवासी चंद्रकांती भगत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि, इलाके में ही रहने वाली लता खुंटे ने उसे गंगापुर में स्थित 19 डिसमिल जमीन दिखाई। जमीन पसंद आने पर चंद्रकांती भगत ने खरीदने के लिए 33 लाख रुपये में सौदा कर लिया। इस पर लता खुंटे ने अग्रिम पांच लाख रुपये लेकर नोटरी के समक्ष अनुबंध भी कर लिया। इसके बाद कभी अनुमति, कभी किसी और बहाने किश्तों मे 16 लाख रुपये ले लिया।

चंद्रकांती भगत ने बताया कि, इसके बाद जब भी जमीन की रजिस्ट्री करने को कहते तो  लता खुंटे टाल-मटोल करने लगती। जमीन रजिस्ट्री में टाल-मटोल करने पर उसे शंका हुई। इस पर उसने जमीन के संबंध में जानकारी जुटाई। इसमें पता चला कि जमीन की किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला लता खुंटे को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version