Site icon khabriram

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1 करोड़ 55 लाख की ठगी

रायपुर: पति-पत्नी ने मिलकर पड़ोसी को झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। दोनों ने मिलकर 1 करोड़ 55 लाख रुपए पार कर दिए। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रही है। आरोपी पत्नी महासमुंद में डॉक्टर है। वहीं पति खुद को मंत्री का ओएसडी बताकर अपने ही पड़ोसी को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी की।

पत्नी डॉक्टर तो पति खुद को बताया मंत्री का ओएसडी

थाना मुजगहन में प्रार्थी झामन लाल निर्मलकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पड़ोसी आरोपी महिला होम्योपैथी डॉक्टर महासमुंद जिला में पदस्थ है। उसका पति रोशन लाल मिश्रा खुद को मंत्री का ओएसडी ऑफिसर बताकर सरकारी विभागों में नौकरी झांसा देकर पैसा मांगा था। नौकरी की चाह में प्रार्थी कई किश्तों में कुल 1 करोड़ 55 लाख रूपये रोशन लाल मिश्रा और उसकी पत्नी को नगद और ऑनलाइन के माध्यम से दिया था।

नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी ने दिए पैसों की मांग की, तो उसे गुमराह किया गया। प्रार्थी ने इस विषय में मुजगहन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने आरोपियों का पतासजी कर गिरफ्तार किया गया है। ग्राम डूंडा मुजगहन थाना रायपुर निवासी आरोपी रोशन लाल मिश्रा और महिला आरोपी के खिलाफ मुजगहन थाना में अपराध क्रमांक 106/23 धारा 419, 420, 406, 34 रिपोर्ट दर्ज की है।

Exit mobile version