Dhamtari : नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी. आरोपियों ने मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग और अन्य विभागों में सहायक ग्रेड 03 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर पीड़ितों से बड़ी रकम वसूल की थी. यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित विवेकानंद साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2020 में उसे ग्राम सम्बलपुर निवासी मनसुख साहू के माध्यम से आरोपी भावेन्द्र कुमार अग्रवाल (51 वर्ष) से संपर्क हुआ. आरोपी ने उसे मंत्रालय रायपुर में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और इसके लिए 6 लाख रुपये की मांग की. इस दौरान आरोपी ने कई बार पैसे लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलवायी. इसके बदले आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र और अन्य दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे. जब पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने कुछ रकम लौटायी, फिर भी शेष रकम नहीं दी.
इस मामले में थाना अर्जुनी में धोखाधड़ी का मामला धारा 420 के तहत पंजीबद्ध किया गया है. विवेचना के दौरान आरोपी के द्वारा भेजे गए दस्तावेजों के स्क्रीनशॉट और बातचीत का ऑडियो भी जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस अब अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है.
आरोपी ने 12 लाख रुपये विवेकानंद साहू और चित्रेखा साहू से वसूलने के साथ ही अन्य पांच लोगों से 23 लाख रुपये और आठ अन्य व्यक्तियों से 49 लाख रुपये भी प्राप्त किए. आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ और भी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.