Site icon khabriram

100 से अधिक जवानों की जान लेने वाले चार नक्सलियों ने किया समर्पण, 20 लाख का था इनाम

samarpit naxli

दंतेवाड़ा :  दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दो नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण किया जिसपर बीस लाख का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्रा टू अभियान से प्रभावित होकर चारो नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने आत्म समर्पण किया।

प्लाटून नंबर एक और 31 में सक्रिय थे आत्‍मसमर्पित नक्सली

समर्पण करने वाले नक्सली पीएलजीए बटालियन नंबर एक छोटू पर आठ लाख का इनाम घोषित था जो दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिले की बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था, वहीं छोटू की पत्नी पर भी तीन लाख का इनाम घोषित था, पीएलजीए मिलट्री प्लाटून 31 नंबर के नक्सली कोशा उर्फ मासा पर भी आठ लाख का इनाम घोषित था, इसकी पत्नी आयते पर भी एक लाख का इनाम घोषित था पति के साथ उसने भी आत्म समर्पण कर दिया।

समर्पित नक्सली इन वारदातों में शामिल

वर्ष 2020 पामेड़ क्षेत्र में वारदात जिसमें चार पुलिस जवान बलिदान हुए थे, वर्ष 2020 में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिनपा में वारदात 17 जवान बलिदान हुए थे, वर्ष 2022 में उसुर थाना क्षेत्र में नक्सली घटना करने में शामिल थे जिसमें एक जवान बलिदान हुए थे, तहकवाड़ा में 15, रानीबोदली हमले में भी थे शामिल थे जिसमें 55 जवान बलिदान हुए थे, समर्पित नक्सली कोशा खूंखार नक्सली हिड़मा का गार्ड भी रह चुका है, कोशा एसएलआर लेकर नक्सली प्लाटून में रहता था

नक्सली दंपत्ति ने किया खुलासा

नक्सली दंपत्ति ने खुलासा किया कि लगातार कैंपों के खुलने व पुलिस की आपरेशन कार्रवाई से बटालियन सहित सक्रिय नक्सली संगठनों छोड़कर भाग रहें हैं, बड़े नक्सली शोषण करते हैं।

आत्म समर्पित नक्सलियांे को 25-25 हजार रुपये दंतेवाड़ा एसपी द्वारा राशि दी जाएगी। वहीं प्रत्येक को 10-10 हजार व दैनिक उपियोगी सामग्री उपलब्ध करवाई गई, दंतेवाड़ा में अब तक 609 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है जिसमें 157 इनामी नक्सली भी शामिल है।

Exit mobile version