CG : पांच लाख की इनामी कमाण्डर सहित चार नक्सली गिरफ्तार, कब्जे से विस्फोटक, बैनर पोस्टर बरामद

बीजापुर : जिले के मिरतुर और भैरमगढ़ थाना की अलग-अलग कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने एक पांच लाख की इनामी एलओएस कमाण्डर सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से विस्फोटक, बैनर पोस्टर बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर व भैरमगढ़ थाना की अलग-अलग कार्रवाई में 3 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया। सुराखाड़ा पारा केशकुतुल पहाड़ी जंगल से विस्फोटक के साथ 2 नक्सलियों को पकड़ा गया। बोमड़ा कवासी पिता बदरू उम्र 32 निवासी नयापारा केशकुतुल व सुक्को कुंजाम पिता मंगू उम्र 30 वर्ष निवासी सुराखाड़ा केशकुतुल पकड़े गए।
इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किया गया। वही बिरियभूमि के जंगल में अवैध विस्फोटक के साथ 5 लाख की ईनामी महिला नक्सली मिरतुर एलओएस कमाण्डर कुमारी गल्लो वेक्को पिता नड़गु उम्र 26 वर्ष निवासी आदवाड़ा थाना जांगला को पकड़ा गया। उक्त नक्सली वर्ष 2016 से संगठन में सक्रिय हैं। इधर मिरतुर थाना व छसबल कैम्प चेरली का संयुक्त बल फुलादी व जप्पेमरका की ओर निकली थी। अभियान के दौरान जप्पेमरका के बीच जंगल से झाड़ियों में लुकते छिपते एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से टिफिनबम, डेटोनेटर, पेंसिल सेल, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया। पूछताछ करने पर महिला द्वारा अपना नाम समीला उईका पिता स्व. फागु उईका उम्र 25 निवासी कमकानार थाना गंगालुर। पदनाम मिरतुर एलओएस पार्टी सदस्य, वर्ष 2013 नक्सली संगठन में सक्रिय होना बताई। पकड़े गये नक्सली के विरुद्ध भैरमगढ़ व मिरतुर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।