Site icon khabriram

हैदराबाद से विस्फोटक लेकर आ रहे चार नक्सली गिरफ्तार, 84 हजार नगद सहित अन्य सामान बरामद

naxli viasphotak

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा क्षेत्र में अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन करते हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। नक्सलियों के पास से विस्फोटक के अलावा कुल 84 हजार रुपए नगद सहित 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। तीन नक्सलियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई है।

दरअसल, सीआरपीएफ 231 बटालियन की आसूचना पर जिला बल एवं सीआरपीएफ 231 बटालियन के बल के साथ सूचना को तस्दीक करने के लिए पुलिस पार्टी रवाना हुई थी। बस स्टैंड के अंदर चार संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में ट्राली बैग तथा उसी के साथ खडे़ तीन अन्य व्यक्तियों के पीठ में पीठ्ठू बैग लटका रखे थे। पुलिस बल के द्वारा इन सभी नक्सलियों की घेराबंदी करने पर वे भागने की कोशिश करने लगे। सभी चारों संदिग्धों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया तथा उनसे पूछताछ करने पर सुभाष कुमार कड़ती उम्र 21 वर्ष, निवासी डेगमेटा फुलगट्टा भैरमगढ़, जिला बीजापुर, मनोज कुमार ओयाम उम्र 18 वर्ष, निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, रमेश कुमार ओयाम उम्र 18 वर्ष, निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर एवं 1 संदेही विधि से संघर्षरत बालक है। उक्त चारों संदेहियों की तलाशी ली गई।

सुभाष कुमार कड़ती के कब्जे से मोबाइल, एवं अपने पास रखे काला रंग के ट्राली बैग से 3 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 1 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। मनोज कुमार ओयाम के कब्जे से मोबाइल, नगद 21 हजार 350 रूपए एवं अपने पास रखे पिठ्ठू बैग से 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। रमेश ओयाम के कब्जे से मोबाइल, नगद 35 हजार 650 रूपये, पास रखे काला रंग के बैग में 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 1 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। वहीं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 1 नग मोबाइल, नगद 27 हजार रूपये, एवं पास रखे पिठ्ठू बैग से 2 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया।

संदेहियों से बारीकी से पूछताछ करने पर रमेश कुमार ओयाम ने बेचापाल पंचायत का मिलिषिया सदस्य, नक्सली मनोज ओयाम ने बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य का एवं सुभाष कडती मिरतुर डेगमेटा डीकेएमएस सदस्य होना बताया। तथा सभी लगभग दो-तीन सालों से नक्सली संगठन में कार्य करना बताये एवं पास में रखे कुल 25 किलो विस्फोटक सामाग्री से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के नीयत से हैदराबाद से लेकर आना बताया। जिस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। थाना दन्तेवाड़ा में अपराध क्रमांक-77/2023 धारा- 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Exit mobile version