महादेव आनलाइन सट्टा एप मामले में चार आरोपित कोर्ट में पेश, 6 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा

रायपुर :  महादेव आनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने पहली और बड़ी कार्रवाई करते हुए इससे जुड़े 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने सतीश चंद्राकर,अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी समेत पुलिस विभाग के एक एएसआई चंद्रभूषण वर्मा को गिरफ्तार किया है। वहीं आज बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने चारों को 6 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा है। ईडी अब 29 अगस्त को चारों आरोपितों को फिर से कोर्ट में पेश करेगी।

ईडी वकील के मुताबिक मोहन नगर थाना दुर्ग में हुई पुलिस FIR के आधार पर ईडी ने भी एक ECIR दर्जकर जांच शुरू की तो शुरूआती जांच में इन चारों के खिलाफ ऐप से जुडे होने के पर्याप्त सुबुत मिले हैं। इनसे पूछताछ के लिए 6 दिन यानी 29 अगस्त तक ईडी ने रिमांड पर लिया है। ईडी के वकील सौरभ पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि महादेव ऐप एक बेटिंग ऐप है। जो लीगल ऐप नहीं है। महादेव एप में बेटिंग करवा करके बहुत सारा पैसा कमाया गया है। हवाला के जरिए न सिर्फ इंडिया में बहुत अलग-अलग लोगों को ट्रांसफर किया गया है। विदेशों में भी इसका ट्रांसफर हुआ है।

हवाला के जरिये देश के बाहर गया पैसा

बताया जा रहा है कि सतीश चंद्राकर इस ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर के चाचा है और वो कई आईडी लेकर ऑनलाइन सट्टा चलाता है। साथ ही ईडी को इस बात के भी पुख्ता सुबुत मिले हैं कि इस ऐप का पैसा हवाला के जरिये देश के बाहर गया है। ईडी वकील के मुताबिक इसके अलावा गिरफ्तार अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी दोनों भाई है। और इनके द्वारा इस ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर औऱ रवि उप्पल के पास हवाला के जरिये पैसा पहुंचाया गया है। इसके संबंध में इनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कार्रवाई न करने के एवज में ASI ने प्रोटेक्शन मनी

वहीं गिरफ्तार पुलिस के एक एएसआई चंद्रभूषण वर्मा पर इस ऐप के कर्ताधर्ताओं को संरक्षण देने के सबूत मिले हैं। साथ ही इस ऐप के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी उसके एवज में एएसआई इनसे प्रोटेक्शन मनी लेता था। फिलहाल ईडी ने चारों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button