पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने मांगी माफ़ी, राजीव लोचन महाराज पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

रायपुर : पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज पर की गई टिप्पणी पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि मेरा मकसद किसी धर्म या संत को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने बताया कि मैं आदिवासी समाज से आता हूं उसे संदर्भ में बात कही।

उन्होंने कहा कि देश में आदिवासी समाज में तीन-तीन शादियां होती है। इससे पहले आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के समर्थक सिविल लाइन थाने पहुंचकर कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। दरअसल छठ पूजा के दिन राजीव लोचन महाराज ने सनातनियों को चार-चार बच्चे पैदा करने की बात कही थी।

इस पर कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज को पहले शादी कर बच्चा पैदा करने का बयान दिया था। राजीव लोचन महाराज द्वारा हिंदुओं को चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील किए जाने के बाद राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई ।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने राजीव लोचन महाराज के बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसके विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगातार रायपुर के अलग-अलग थाने में जाकर कवासी लखमा के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे थे। हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि संतो का अपमान वे किसी ​कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button