Site icon khabriram

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत में कटवाए बाल मगर नहीं मुड़ाए मूंछ, कहा “पीएम मोदी पहले अपना वादा करे पूरा”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए हैं। उन्होंने चुनाव से काफी पहले ही कांग्रेस की सत्ता में वापसी को लेकर अजीब शर्त रख दी थी। उन्होंने कहा था कि, यदि कांग्रेस सत्ता में लौटकर नहीं आई तो वे मूंछ मुड़ा लेंगे। अब कांग्रेस चुनाव हार गई है तो उनपर मूंछ मुड़ाने का लगातार दबाव बन रहा है। आज उन्होंने हज्जाम के हाथों बाल कटाते, मूंछें सेट करवाते वीडियो तो जारी किया… लेकिन उसमें मूंछें मुड़वाते नहीं दिखे।

इस बाबत उन्होंने कहा कि, वे अपनी मूंछ कटाने वाले बयान पर आज भी कायम हैं। उन्होंने अपने बाल कटवाते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी को पहले अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने नोटबंदी के दौरान कहा था कि, 50 दिन में अगर मेरा निर्णय गलत हो गया तो मुझे किसी भी चौराहे पर लटका देना। मैं अभी भी अपने वाले बयान पर कायम हूं… इससे पहले की भाजपा के नेता इस पर कुछ कहें।

मैं चाहता हूं आदिवासी मुख्यमंत्री बने

मुख्यमंत्री पद को लेकर हो रही लेटलतीफ़ी पर अमरजीत भगत ने कहा कि, ये उनके दल की बात है। मैं आदिवासी होने के नाते चाहता हूँ किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाए। सरगुजा और बस्तर ने खूब समर्थन किया, ये भी आदिवासियों का समर्थन करें।

ये डर पैदा करने की कोशिश

बुलडोजर वाली कार्रवाई को लेकर अमरजीत ने कहा- ये तो हर सरकार की प्राथमिकता और काम करने का शैली होती है। सरकार गठन से पहले लोगों के ठेले और आशियाने उजाड़े जा रहे हैं। एक डर पैदा करने की शुरुआत है। जिन पर कार्रवाई हो रही उनको नोटिस देना चाहिए, उनका व्यवस्थापन होना चाहिए।

Exit mobile version