बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी जानकारी अमर अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर में क्वारंटाइन हो गए हैं. साथ ही संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
मैंने आज अपना *कोरोना टेस्ट* कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से मैं आग्रह करता हु कि, वे भी अपना जांच करा लेवे तथा सावधानी बरतें।
— Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) April 20, 2023
जानकारी के अनुसार, जिले में 20 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. जिले में आज 531 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है. हर दिन बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की है।