छत्तीसगढ़ निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पीएम को लिखा पत्र, कहा “पुराने चेहरों को दोबारा मौका ना दिया जाए”

कोरबा: छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन काल में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के एक पत्र ने सियासी खलबली मचा दी है. जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार निगम मंडलों में बीजेपी नेताओं को नियुक्ति दे सकती है. कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा से लंबे समय तक विधायक रहे चुके और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रहे ननकी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर यह कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार निगम मंडल के अध्यक्ष व सदस्यों के पद पर नए लोगों को नियुक्त किया जाए. पुराने चेहरों को दोबारा मौका ना दिया जाए. इस पत्र ने निगम-मण्डल के पदों के लिये कतार में लगे नेताओं की चिंता बढ़ा दी है.

ननकी के पीएम को पत्र में इन बातों का उल्लेख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पत्र में ननकीराम कंवर ने कहा है कि “साल 2003 से 2018 तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही. उस समय विभिन्न निगम-मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर कई लोगों की नियुक्तियां की गई. कई ऐसे निगम के मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य सदस्य रहे जिनके कार्यकलाप से भाजपा सरकार को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. जिसके कारण ही 2018 में हमारी सरकार नहीं आई.

तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय जिन कर्मचारी-अधिकारियों के द्वारा भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाना व उन्हें अन्य तरीके से प्रताड़िक किया गया था, उन्ही कर्मचारी-अधिकारियों को हमारी पार्टी के कुछ दलाल प्रकृति के लोग उनके विरुद्ध हो रही शिकायत पर कार्यवाही पर रोक लगाने का प्रयास करते हैं. उन्हें मनचाही जगहों पर पदस्थ कराने के प्रयास में हैं.”

कंवर ने पत्र में ये भी लिखा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर इन्हें पार्टी के मुख्य पदों से दूर रखना उचित होगा. इसके साथ ही पार्टी के लिए काफी लंबे समय से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को निगम मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर नियुक्ति करना उचित होगा.

पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता जो कि काफी समय से पार्टी के लिए लगातार ईमानदारी पूर्वक काम करते आये हैं और जिन्हे आज तक किसी भी निगम, मंडल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में कार्य करने का मौका नहीं मिल पाया है, उन्हें पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा मेरे इस सुझाव पर विचार कर नये लोगों को मौका दिया जाना चाहिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button