Site icon khabriram

पूर्व गृहमंत्री कंवर से कार सवार बदमाश ने बीच सड़क पर की बदसलूकी, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

रायपुर : राजधानी में लगातार अपराधियों की हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं। रायपुर में आये दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इससे रायपुर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बदमाश इतने बेलगाम हो गए है कि अब प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के साथ कुछ बदमशों ने सरेराह बीच सड़क पर बसलूकी की गई। मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।

बताया जाता है कि राजधानी के शंकर नगर के पास कार सवार युवकों ने धमकाया जिसके बाद वे मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे। विधायक ननकीराम कंवर ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।

कार Cg 04NV 2156 में सवार युवकों ने बीच सड़क गाड़ी रोककर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कवर से बदसलूकी की, जिसको लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कवर ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। मेरे गाड़ी में विधायक लिखा है उसके बावजूद भी बीच सड़क में बदसलूकी की गई।

उन्होंने बताया कि युवक मारपीट करने में उतारू हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि कहते हैं न अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आज हमने देख भी लिया, पुलिसिंग का कोई भय नहीं है।

बताया जाता है कि बीजेपी विधायक कंवर विधानसभा से लौट रहे थे। इस बीच शंकर नगर चौराहे पर रेड सिग्नल होने पर उनकी गाड़ी रुकी हुई थी। इस दौरान पास में खड़ी कार में सवार युवाओं ने गाड़ी को सटाकर खड़ा करने का आरोप लगाकर बहस किया।  युवाओं ने जब गाड़ी पर विधायक का नेम बोर्ड देखा तो वे और भी बदतमीजी करने लगे। इनमें से एक युवक तो मारपीट करने पर उतर गया।

Exit mobile version