तेलंगाना : तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने रविवार को दिवाली के अवसर पर तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वरा स्वामी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं। वहीं पलवई श्रावंती रविवार को बीआरएस में शामिल हो गईं।
बीआरएस में शामिल हुईं श्रावंती
कांग्रेस के पूर्व नेता पलवई श्रावंती रविवार को बीआरएस में शामिल हो गईं। बता दें कि शनिवार को ही श्रावंती ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। बीआरएस नेता केटी रामाराव ने पलवई श्रावंती को पार्टी में शामिल कराया।