Site icon khabriram

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा – BJP में जीत का आधार होगा नरेंद्र मोदी

raman tanj

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, आज आचार संहिता लागू हो गई है. मतदाताओं से आग्रह है ज्यादा से ज्यादा मतदान में हिस्सा लें. उन्होंने BJP में जीत का आधार नरेंद्र मोदी को बताया है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान को 2 तरीके से प्रभावित करने का प्रयास किया. दंतेवाड़ा और जशपुर से 2 यात्राएं शुरू की. परिवर्तन यात्रा की अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की. चुनाव तारीख के एलान के बाद दूसरी लिस्ट आने में विलंब नहीं होगा. हर विधानसभा में लोग दावा पेश करते हैं. उम्मीद करते है टिकट मिल जाए पर सबको टिकट देना सम्भव नहीं है. उनसे बातचीत लगातार कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री .डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में 5 साल में विकास शांत हो गया है.
जनता इंतजार कर रही थी आचार सहिंता लागू हो तो अधिकारी स्वतंत्र काम कर सके. चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने रणनीति में परिवर्तन किया. कांग्रेस में भी कोई चेहरा सामने करके चुनाव लड़ रहे ऐसा नही हैं. सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे.

रमन सिंह ने कहा, फेस 1 में 20 विधानसभा में चुनाव होंगे. दूसरे फेस में 70 सीटों पर चुनाव होगा. बस्तर में मैंने यात्राओं में देखा है. बस्तर सरगुजा में बीजेपी कमजोर थी, सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार उल्टा नजारा देखने को मिलेगा.

Exit mobile version