पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसी की गाड़ी पर किया पथराव

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापेमारी की. जहां तीन गाड़ियों में ईडी की टीम सुबह 6 बजे भूपेश बघेल के निवास पहुंची. जहां 6 घंटे से कार्रवाई जारी चल रही है. इसी बीच ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है.
चैतन्य बघेल को ईडी ने किया गिरफ्तार
ईडी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर कथित शराब घोटाले में छापेमारी की. इस बीच ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है चैतन्य बघेल?
चैतन्य बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे हैं, वे कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्होंने राजनीति से फिलहाल दूरी बनाई हुई है. अभी तक उन्होंने पार्टी में कोई भी पद नहीं संभाला है. कहा जाता है कि जब भूपेश बघेल 2018 से 2023 तक राज्य की सत्ता पर थे, उस दौरान चैतन्य के चुनावी राजनीति में प्रवेश की योजना थी. लेकिन ये साकार नहीं हो सकी.
सूत्र के अनुसार पिछले लोकसभा में जब बघेल को राजनांदगांव सीट से टिकट मिला तो, ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि चैतन्य को पाटन विधानसभा सीट, जिसका प्रतिनिधित्व उनके पिता करते हैं, वहां से से मैदान में उतारा जाएगा. लेकिन बघेल के हारने के बाद ऐसे नहीं हो सका. चैतन्य पहले रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े थे. लेकिन अब परिवार की सब्जी की खेती का काम देख रहे हैं.