पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा “जनता से जुड़े मुद्दे हम उठाएंगे उतना मुझ पर और मेरे परिवार पर होगा हमला”

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य से पुलिसिया पूछताछ को लेकर कहा कि, मेरे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जाएगा। वीडियो जारी कर भूपेश ने कैप्शन में लिखा कि मैं बहुत सारी बातें मीडिया को बताता नहीं हूं। इसलिए आप लोगों को पता नहीं चल पाता है। मैं जितना अधिक जनता से जुड़े मुद्दे उठाऊंगा, ये लोग मेरे परिवार को प्रताड़ित करेंगे, पहले भी मेरी मां को परेशान किया था।

रायपुर में मीडिया से चर्चा में भूपेश बघेल ने कहा कि, जब मैं मुख्यमंत्री था, तब हम उदयपुर सम्मेलन में जा रहे थे। इसी एयरपोर्ट में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। उस दिन मेरा बेटा ईडी  कार्यालय में बैठा था। हम आज से निशाने पर नहीं हैं। अब तो डबल इंजन की सरकार बन गई है।

रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब भी निशाने पर थे

मेरे बच्चों की शादी हुई तो ईडी ने सभी बैंकों के खाते खंगाले कुछ नहीं मिला। हम 5-6 साल से निशाने पर हैं। उससे पहले रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब भी निशाने पर थे, अभी निशाने पर है। क्योंकि जितना जनता से जुड़े मुद्दे हम उठाएंगे उतना मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला होगा। यह तो भारतीय जनता पार्टी है। इनका तो हमेशा से काम करने का तरीका यही है। उसके लिए तैयार हैं। ऐसी छोटी-मोटी बाधाओं से हम डरने वाले नहीं है। जनता से जुड़े काम राजनीति में रहकर कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने मेरी मां को नोटिस भेजा था।

क्या हुआ था बघेल के बेटे के साथ

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से गुरुवार दोपहर भिलाई थाने में करीब चार घंटे पूछताछ की गई। बंद कमरे में सीएसपी छावनी हरीश पाटिल, थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने सवाल पूछे। पुलिस ने चैतन्य का मोबाइल जब्त कर लिया है। चैतन्य ने कहा कि, उन्हें बयान देने के लिए पुलिस ने बुधवार रात 8 बजे नोटिस दिया था। वही दर्ज कराने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि चैतन्य बघेल से खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले मामले में पूछताछ की गई है। घायल प्रोफेसर रायपुर एम्स में भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button