Site icon khabriram

पूर्व सीएम बघेल ने सीजी पीएससी की सीबीआई जांच को लेकर कहा, “तय समय में हो जांच, अजय चंद्राकर को भाजपा ने मक्खी की तरह फेक दिया”

bhupesh bayan

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली से वापस लौटे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, एलायंस कमेटी की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को सौंप दिया है। 9 राज्यों में हम एलायंस पार्टनर के साथ सीट शेयरिंग करेंगे, अलग-अलग राज्यों की प्रमुख पार्टियों के साथ चर्चा करेंगे, साथ ही 7 और 9 तारीख को बैठक है…उसमें भी शामिल होंगे|

उनके प्रति हमारी सहानुभूति है…

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा था कि, जहां-जहां उनके छांव पड़े हैं, भाजपा को लाभ मिला है। इसी पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, अजय चंद्राकर जी सदमे से उबर गए क्या ? उनके प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है। वे सोच रहे थे कि, मंत्रिमंडल में उन्हें जगह मिलेगी, लेकिन दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिए गए…

सीजी पीएससी की जांच को लेकर क्या बोले बघेल…

सीजी पीएससी की  सीबीआई जांच पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 2008 में बीजेपी कार्यकाल में घोटाला हुआ था। तब आरोप तय हो गए थे, सीबीआई जांच के लिए टाइम लिमिट तय करनी चाहिए। इस मामले में तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। दो चार अधिकारी के भी बच्चे हैं, जिनपर आरोप लगाया जा रहा है।

नए प्रभारी जल्द आयेंगे…

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि, छग के नए प्रभारी जल्द आयेंगे, उनका मार्गदर्शन लेंगे, उसके बाद ही लोकसभा चुनाव की तैयारिया शुरू होंगी…वहीं प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि, 11 तारीख को सचिन पायलट छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।

Exit mobile version