पूर्व सीएम बघेल ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया सीएम साय की पत्‍नी का वीडियो, कहा- अब पता चला कौन चला रहा सरकार, भाजपा ने किया पलटवार

रायपुर। सियासत में असली ‘सुपर सीएम’ के प्रश्न पर रार मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंटरनेट मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय के मीडिया को दिए गए एक स्वाभाविक हास्य बयान को राजनीतिक रंग देकर घिर गए हैं। भूपेश ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा करके टिप्पणी की है कि ‘अभी तक यह पता नहीं चल रहा था कि सरकार कौन चला रहा है, अब स्पष्ट है।’

दरअसल, इस वीडियो में कौशल्या साय मीडिया से अपने क्षेत्र के बारे में कहती दिख रही हैं कि मैंने बिना टिकट मांगे, बिना लड़े, दूसरों को लड़वाया है और मैं एक क्षेत्र की विधायक व सांसद भी हूं। मैं अब सुपर सीएम के नाम से जानी जाती हूं।

वीडियो पोस्‍ट करने पर भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति

भूपेश बघेल द्वारा किए गए पोस्ट पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति की और पलटवार कर लिखा कि ‘भूपेश जी, एक भोली-भाली आदिवासी महिला द्वारा मजाक में कही गई बातों को कपट पूर्वक पेश कर आप एक आदिवासी परिवार के निजी जीवन में घुस रहे हैं।

https://x.com/i/status/1820756749562868071

पूरा छत्तीसगढ़ जानता है असली सुपर सीएम तो ‘आपकी सौम्या’ थी’। सौम्या प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा कथित अवैध वसूली और ज़मीन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अभी जेल में हैं। भूपेश सरकार में मंत्री-विधायक और अफसरों से जुड़े हर छोटे-बड़े प्रशासनिक और राजनीतिक फ़ैसले में सौम्या से जोड़ा जाता रहा है।

भाजपा का पलटवार- भूपेश सरकार के समय सुपर सीएम कौन था, सभी जानते हैं

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने अपने सेवाभाव और जिम्मेदारी से यह बाते कहीं हैं। यह उनका बड़प्पन है कि वह प्रदेश की जनता के प्रति अपनी जवाबदारी समझती हैं। भूपेश सरकार के समय सुपर सीएम कौन था, सभी जानते हैं।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, छत्तीसगढ़ में कितने सीएम हैं, प्रदेश की जनता समझ नहीं पा रही है। जनता जान रही है कि सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button