Site icon khabriram

बेमेतरा ब्लास्ट पर पूर्व सीएम ने बीजेपी सरकार से किए 5 सवाल: भूपेश बोले- किसको सरंक्षण देने अब तक नहीं हुई ऍफ़आईआर

bhupesh sawal

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के ग्राम पिरदा स्थित फैक्टरी में ब्लास्ट को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि बेमेतरा ब्लास्ट, किसकी गारंटी और किसके सुशासन में गुनेहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है? सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास? जवाब तो देना होगा।

बघेल ने पांच सवाल किया है। साथ ही उसका जवाब भी मांगा है। उन्होंने लिखा कि इस दिल दहलाने वाली घटना में मृतकों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं। शरीर के अंगों को पॉलीथिन में जमा करके डीएनए जाँच के लिए भेजा गया है, लेकिन इतने भयावह हादसे के बाद अब तक ऍफ़आईआर दर्ज नहीं हुई है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया पांच सवाल

48 घंटे बाद भी घटना की अब तक ऍफ़आईआर क्यों नहीं?

क्या प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछा है कि घटना वाले दिन कितने मजदूर वहां काम पर गए थे?

अब तक कितने मजदूर लापता हैं क्योंकि प्रशासन के 8 लोगों के दावे को तो ग्रामीण नकार रहे हैं।

क्षमता से अधिक रखी विस्फोटक सामग्री को क्यों निकाला जा रहा है? जाँच में विस्फोटक सामग्री की क्या मात्रा दर्ज की जाएगी?

Exit mobile version