Site icon khabriram

वन विभाग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायीकरण, कार्यभारित आकस्मिकता निधि सेवा नियम लागु करने वन मंत्री ने दिया आश्वासन

रायपुर/ छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ अपनी 09 सूत्रिय मांगो को लेकर 11 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे थे,  48 दिनों बाद वन मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर चर्चा किया और स्थायीकरण, कार्यभारित आकस्मिकता निधि सेवा नियम लागु किये जाने का आश्वासन दिया है और प्रधान मुख्य वन संरक्षक को बोला गया कि धरना स्थल जाकर धरना समाप्त कराये! प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने शासन को प्रस्ताव भेजने लिखित रूप से आश्वासन देने तथा जल्द मांग पुरा करने का आश्वासन दिया, रात्री 8:40 बजे मुख्य वन संरक्षक रायपुर, वन मंडलाधिकारी रायपुर, लेखाधिकारी वन बल प्रमुख कार्यालय, प्रोटोकाल अधिकारी धरना स्थल पहुंचकर लिखित रूप से आश्वासन पत्र देकर धरना समाप्त कराया! धरना स्थल में आये अधिकारियों को धरना स्थल में उपस्थित समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कहा कि समय सीमा में मांग पुरा नही किया जायेगा तो एक बार पुन: तुता धरना स्थल में हुंकार भरेंगे !

अधिकारियों के द्वारा भी जल्द मांग पुरा हो इस चीज का ख्याल रखा जायेगा चिंता ना करें कहा गया है, वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वन मंत्री जी का धन्यवाद ग्यापित किया ! बस्तर अंचल से आये लोग वन मंत्री केदार कश्यप व प्रदेशाध्यक्ष किरण देव जी काे धन्यवाद ग्यापित किया और बस्तरिया गीत के सांथ डांस किया और कहां कि हमारे बस्तर की सांख की बात है हमें भरोसा है कि हमारे वनमंत्री केदार दादा,और प्रदेशाध्यक्ष किरण दादा दीपावली के पहले हि हमारे हित में निर्णय लेकर तोफा देगा!

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने खुशी जाहिर किया कि 09 बिन्दु के मांग में तत्कालिक रूप से 06 बिन्दु पुरा हुआ,02 बिन्दु का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है वह भी जल्द पुरा करने का मंत्री जी आश्वासन दिये है मतलब 08 बिन्दु का मांग पुरा किया जा रहा है छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ ने हर परिस्थितियों का सामना करते हुये विरान जगह तुता में पुरा 48 दिनों तक जी तोड़ मेहनत किया जिसका परिणाम निकलकर सामने  आ रहा है! पुरे प्रदेश से दैनिक वेतन भोगी चांवल दाल लेकर पहुंचे है तुता धरना स्थल,और दैनिक वेतन भोगियों ने ठांन लिया था कि चाहे जो कुछ भी हो परिणाम लेकर ही जायेंगें!

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार सिन्हा ,प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा,शुभम जायसवाल,गीरधर जैन,प्रदेश महामंत्री राजकुमार चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम निषाद,प्रदेश मंत्री निमेश राय,समर विजय प्रसाद, सुश्री संध्य मिश्रा प्रदेशाध्यक्ष महिला मंच, चेमन बाई साहु प्रदेश उपाध्यक्ष, कल्पना सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, गीतांजली ठाकुर, नेहा निषाद कोषाध्यक्ष, शिलत वर्मा, गैंदकुंवर, शकुन्तला ने अगाह करा दिया है कि जो समय सीमा के बात हुई है उस अवधि में  आदेश जारी हो जाना चाहिये नही तो पुन: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ तुता में कमर कस कर बैंठ जायेंगे!

Exit mobile version