वन विभाग के कर्मचारियों ने विधानसभा में दी गलत जानकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित 5 निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गलत जानकारी प्रस्तुत करने के मामले में वन विभाग के सात अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इनमें से पांच को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की सिफारिश की गई है।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने रायपुर स्थित माना के इंदिरा निकुंज रोपणी से संबंधित एक सवाल उठाया था। इस प्रश्न के जवाब में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत की गई, जिसके बाद यह मामला सामने आया। तेजा साहू – माना नर्सरी प्रभारी , अविनाश वाल्दे – कैम्पा प्रभारी, प्रदीप तिवारी – व्यय शाखा प्रभारी, सतीश मिश्रा – परिक्षेत्र अधिकारी और अजीत डड़सेना – सहायक ग्रेड-३ सस्पेंड किए गए है।