Site icon khabriram

CG CRIME : वन विभाग और पुलिस ने की छापेमारी, मकान में मिली में तेंदुए की खाल और एयरगन

tendua khaal

रायगढ़ : जिला मुख्यालय में वन विभाग और सिटी कोतवाली की टीम ने सत्तीगुड़ी चौक के पास स्थित एक मकान में कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल के अलावा एक एयरगन बरामद की है। इस मामले में वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि सत्तीगुड़ी चौक निवासी आकाश वर्मा के घर पर बाघ की खाल मौजूद है। सूचना मिलने पर वन विभाग और कोतवाली पुलिस की टीम सर्च वारंट जारी कर मौके पर पहुंची। जहां टीम के पहुंचने से पहले ही आकाश वर्मा घर से फरार हो गया था। इसके बाद उसके परिजनों की सहमति से टीम ने घर की तलाशी शुरू की तो घर के अंदर बाथरूम के ऊपर के एक सेक्शन पर कार्टून के अंदर तेंदुए की खाल मिली। प्रारंभिक जांच के दौरान खाल की लंबाई करीबनपांच फीट बताई गई है।

बताया जा रहा है कि तेंदुए का शिकार कुछ दिनों पहले ही किया गया है। चूंकि तेंदुए की खाल पूरी तरीके से सूखा नहीं है। जांच के दौरान अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि तेंदुए की खाल को कहां से लाया गया है और कहां इसका शिकार किया गया और कहां इसको भेजा जाना था। वन विभाग मामले की जांच में जुटी हुई है। आकाश वर्मा के पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।

वन विभाग की टीम ने शहर के मध्य स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए एक मकान से जो तेंदुए की खाल बरामद की है। वह कब की है और कितने दिन पुरानी है इस बात की जांच के लिये खाल को फारेसिंक टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में रायगढ़ रेंज की रेंजर लीला पटेल ने बताया कि आकाश वर्मा के नाम से सर्च वारंट जारी हुआ था। मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि यहां तेंदुआ या फिर टाइगर की खाल है। इसके बाद सत्तीगुड़ी चौक के पास स्थित उनके घर में सर्च वारंट के तहत तलाशी ली, जहां तेंदुए की साबूत खाल मिली। इसके अलावा एक एयर पिस्टल मिला है। इस मामले में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version