‘बीजेपी के घोषणापत्र में गरीबों के लिए…’ राहुल गांधी ने भाजपा के मैनिफेस्टो पर उठाए सवाल

उधगमंडलम (तमिलनाडु) : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी हो चुका है। भाजपा द्वारा घोषित चुनावी घोषणा पत्र पर विपक्ष ने बयानबाजी और तंज करना शुरू कर दिया है। इस घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी को विपक्ष ने घेरा हुआ है। कोई इसमें युवाओं और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं होने का दावा कर रहा है तो कोई इसे बस एक एजेंडा बता रहा है।
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने तमिलनाडु दौरे से भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाने की बात है।
“गरीबों के लिए भाजपा की क्या नीतियां हैं?” गांधी ने केरल के वायनाड जाने से पहले यहां थलूर में कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान पूछा।