Site icon khabriram

पहली बार लोक अभियोजन अधिकारी को मिलेगा पुलिस प्रशिक्षण के लिए मेडल

रायपुर| इस वर्ष गणतंत्र के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुइयां उइके द्वारा उत्कृष्ट पुलिस प्रशिक्षण के लिए पहली बार किसी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को भी युनियन होम मिनिस्टर मेडल से अलंकृत किया जाएगा। चंदखुरी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी पदस्थ एडीपीओ सोहनलाल साहु इस मेडल सम्मानित होने वाले पहले लोक अभियोजन अधिकारी होंगे।
वैसे तो गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में इस बार भी पुलिस अधिकारियों को साहस-पराक्रम, विशिष्ट सेवा, उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी सम्मानित किया जाएगा। परंतु प्रदेश में यह पहली बार होगा कि पुलिस प्रशिक्षण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ किसी लोक अभियोजन अधिकारी को भी मेडल मिलेगा।
चंदखुरी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी पदस्थ श्री सोहनलाल साहु पुलिस अधिकारियों को कानून का विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देते है। इस वर्ष उन्हें उत्कृष्ट पुलिस प्रशिक्षण के लिए युनियन होम मिनिस्टर मेडल फोर एक्सीलंेसी इन पुलिस ट्रेनिंग से नवाजा जाएगा। श्री साहु राज्य शासन के 2010 बैच के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी है।

Exit mobile version