वाशिगठन : अमेरिका में डॉक्टरों की एक टीम ने गर्भ में ही बच्चे की ब्रेन सर्जरी की। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जहां गर्भ में ही बच्चे की ब्रेन सर्जरी की गई। दरअसल बच्चे को ‘Venus of Galen malformation (VOGM)’ नामक बीमारी थी, जिसमें उसके दिमाग से दिल की तरफ रक्त ले जाने वाली नसों में दिक्कत थी। स्थिति ये थी कि अगर सर्जरी नहीं की गई होती तो बच्चे की जन्म के कुछ ही देर बाद मौत भी हो सकती थी।
क्या बोले ब्रेन सर्जरी करने वाले डॉक्टर
यह मुश्किल सर्जरी अमेरिका के बोस्टन में ब्रिगम एंड वूमेन हॉस्पिटल एंड बोस्टन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में की गई। सर्जरी करने वाले डॉक्टर डेरेन ओरबाक ने बताया कि ‘बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसके दिमाग में कोई गंभीर चोट लग सकती थी या फिर उसे दिल का दौरा पड़ सकता था। यही वजह है कि गर्भ में ही बच्चे की ब्रेन सर्जरी करने का फैसला किया गया।’
क्या है ये VOGM नामक बीमारी?
डॉक्टरों ने बताया कि ‘Venus of Galen malformation’ नामक बीमारी दिमाग की नसों की एक दुर्लभ बीमारी है। आमतौर पर रक्त दिमाग से कोशिकाओं से होता हुआ नसों में पहुंचता है। कोशिकाएं पतली होती हैं और ये रक्त के प्रवाह को धीरे करती हैं, जिससे नसों में रक्त आराम से पहुंचता है। जिस बच्चे की गर्भ में ही सर्जरी की गई, उसमें vogm बीमारी की वजह से कोशिकाएं सही तरीके से विकसित नहीं हो पाईं थी, जिसकी वजह से उसके दिमाग से सीधे नसों में रक्त का प्रवाह हो रहा था। इससे दिमाग में चोट लगने, नसों में गड़बड़ी होने या फिर दिल का दौरा पड़ने का खतरा पैदा हो गया था।
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के जीवित रहने की 40 प्रतिशत ही उम्मीद थी। अब डॉक्टरों ने गर्भ में बच्चे के ब्रेन की सर्जरी कर उसके दिमाग में एक कृत्रिम कोशिकाएं इंप्लांट कर दी हैं, जो कि उसके दिमाग में कोशिकाओं का काम करेगी। डॉक्टरों ने गर्भावस्था के 34वें हफ्ते में यह सर्जरी की है, यह अपने तरह की दुनिया में पहली सर्जरी है।