गीदम/दंतेवाड़ा : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के सहयोग से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन, समग्र शिक्षा आभियान एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। दंतेवाड़ा जिला में पहली बार कृत्रिम बुद्धिमत्ता – विकसित भारत विषय पर एक अनोखा एवं नवाचार कार्यरत प्रोजेक्ट दिखने को मिली, जिसका प्रदर्शनी आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के बाल वैज्ञानिक द्वारा दिया गया।
व्याख्याता अमुजुरी बिश्वनाथ के नवाचार सोच व मार्गदर्शन में कक्षा 11वी के छात्र सागर भास्कर, विभोर जैन, मनोज मांडवी एवं कार्तिक मरकाम द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी उपयोग कर कार्यरत थ्रीडी प्रिंटिंग मैटेरियल मॉडल प्रदर्शनी दिया। वैसे ही 9वी के छात्र हर्षा झा, अमनप्रसाद भुआर्य, रैनोराज मरकाम, कुश कुंजाम एवं इशांत ताती द्वारा कार्यरत इंटीग्रेटेड सॉइल टेस्टिंग फर्टिलाइजिंग कम वाटरिंग मशीन मॉडल का प्रदर्शनी लगाई गई। यह नवाचार प्रदर्शनी देखने दर्शकों का आकर्षक केंद्र बना। मार्गदर्शक अमुजुरी बिश्वनाथ ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी का उपयोग से विकसित भारत का प्रदर्शनी दंतेवाड़ा जिला में पहली बार ऐसा नवाचार दिखाया गया।
आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल ही पूरे छत्तीसगढ़ में एक मात्र ऐसा आवासीय विद्यालय है जहा थ्रीडी प्रिंटिंग मशीन एवं लेथ मशीन का उपलब्ध है, जिससे बच्चों को स्किल डेवलपमेंट एवं आजीविका उक्तृष्ट कार्य सीखने में लाभ मिलता है। प्रैक्टिकल के माध्यम से ही बच्चें सीखते और सिद्ध बनते हैं। दंतेवाड़ा जिला में जैविक खाद उपयोग होता है। वैसे स्थिति में कृषि से संबंधित इंटीग्रेटेड सॉइल टेस्टिंग फर्टिलाइजिंग कम वाटरिंग मशीन का उपयोग बहुत लाभ दायक है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयंत नहाटा, जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार कठौते, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल जेनरल मैनेजर प्रशांत जी, सहायक प्रबंधक डॉ तेजप्रकाश एवं अन्य अधिकारीगण आस्था विद्या मंदिर के बाल वैज्ञानिकों का मॉडल अवलोकन कर प्रशंसा करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारीयों, सर्व संकुल समन्व्ययक, सर्व शिक्षक और कर्मचारी बधाई व शुभकामनाएं दी।