Site icon khabriram

Football: महिला फुटबॉल में सचिन तेंदुलकर की फाउंडेशन कर रही बड़ा काम, नई प्रतिभाओं की इस तरह कर रही मदद

मुंबई : निम्न आयवर्ग की कई प्रतिभाशाली फुटबॉलरों के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फाउंडेशन बड़ी भूमिका निभा रही है। हाल ही में सोनाली सोरेन ने ढाका में हुई 20 वर्ष से कम आयुवर्ग की सैफ चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम की ओर से हिस्सा लिया। सोनाली ने धातरीग्राम केंद्र स्थित श्रीजा इंडिया केंद्र की टीम में अपने करियर की शुरुआत की।

इस स्वयंसेवी संस्था को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन मदद करती है। इसी तरह एक अन्य खिलाड़ी स्वप्ना खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-17 आयुवर्ग में बंगाल फुटबॉल टीम का हिस्सा थीं। सचिन तेंदुलकर फाउंडरेशन श्रीजा इंडिया में 100 बालिकाओं के प्रशिक्षण, जर्सी, पौष्टिक आहार, शिक्षा आदि में मदद करती है।

Exit mobile version