Food Poisoning : गणतंत्र दिवस में मध्यान्ह भोजन का खीर, पूरी, हलवा खाना पड़ा महंगा, 30 बच्चे बीमार…

Food Poisoning / Khandwa : मध्य प्रदेश के खंडवा में गणतंत्र दिवस पर खीर, पूरी और हलवा खाना बच्चों को महंगा पड़ गया। आंगनवाड़ी सहायिका समेत 30 छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ने भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर है।

दरअसल, कसरावद स्कूल में आज 26 जनवरी होने की वजह से मध्यान्ह भोजन में खीर, पूरी और हलवा खिलाया गया था। जैसे ही बच्चों ने खाना खाया, कुछ देर बाद उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। धीरे-धीरे सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद फौरन हरसूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भर्ती कराया गया।

अस्पताल पहुंचने वाले 25 बच्चे प्राथमिक शाला और 5 आंगनवाड़ी के बताए जा रहे हैं। एक आंगनवाड़ी सहायिका भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई है। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

बच्चों की जान से खिलवाड़ करने की घटना सामने आने के बाद खाने की गुणवत्ता के साथ ही जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर इस दौरान किसी मासूम के साथ बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? हालांकि, इस मामले में किसी का बयान नहीं आया है। अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds