Site icon khabriram

राहुल गांधी के नक्शे कदम पर राघव चड्डा राज्यसभा से निलंबित होने के बाद बदला ट्विटर बायो

नई दिल्ली : आप नेता राघव चड्ढा ने शनिवार को एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर अपना बायो बदलकर “सस्पेंडेड संसद सदस्य” कर लिया। इससे एक दिन पहले चड्ढा को “नियमों के घोर उल्लंघन, कदाचार, अपमानजनक रवैये और अवमाननापूर्ण आचरण” के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था, विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित थी।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोकसभा से निलबिंत होने के बाद अपने ट्विटर के बायो बदल कर कर सस्पेंड ससंद सदस्य कर लिया था जिसके बाद सदस्यता बहाल होने के  बाद एक बार फिर से उन्होंने संसद सदस्य कर लिया है।

वहीं अब आप नेता राघव चड्डा ने भी राहुल गांधी के नक्शे कदम पर चलते हुए अपना ट्विटर बायो चेंज कर सस्पेंडेड संसद सदस्य कर लिया है। शुक्रवार को उनका निलंबन सदन के नेता पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव के बाद हुआ, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के लिए प्रस्तावित चयन समिति में उच्च सदन के कुछ सदस्यों के नाम उनकी सहमति के बिना शामिल करने के लिए आप नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

34 वर्षीय सांसद ने BJP को आईना दिखाया

शुक्रवार रात जारी एक बयान में, चड्ढा ने कहा, “मेरा निलंबन आज के युवाओं के लिए भाजपा की ओर से एक सख्त संदेश है: यदि आप सवाल पूछने की हिम्मत करेंगे, तो हम आपकी आवाज को कुचल देंगे। मुझे कठिन सवाल पूछने के लिए निलंबित कर दिया गया, जिसने भाजपा छोड़ दी।” दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, दिल्ली सेवा विधेयक पर संसद में अपने भाषण के दौरान कोई जवाब नहीं दे पाई।” “मेरा अपराध दिल्ली के राज्य के मुद्दे पर भाजपा के दोहरे मानदंडों को उजागर करना और उन्हें ‘आडवाणी-वाद’ और ‘वाजपेयी-वाद’ का पालन करने के लिए कहना था। तथ्य यह है कि एक 34 वर्षीय सांसद ने उन्हें आईना दिखाया और उन्हें जवाबदेह ठहराया, उन्हें छोड़ दिया जख्मी

Exit mobile version