Site icon khabriram

कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें चल रही काफी देरी से…

रायपुर I देश की राजधानी दिल्ली में आज भयंकर कोहरा छाया रहा. इस मौसम में पहली बार लोगों को पूरी ​दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. इतना ही नहीं, दिल्ली के आसपास के इलाकों यानि गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, रोहतक और रेवाड़ी के इलाकों में भी भयंकर धुंध की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे की वजह से लोग आज आफिस भी लेट पहुंचे.

दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि विजिबिलटी तड़के चार से पांच बजे घटकर सिर्फ 25 मीटर तक रह गई थी. इससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. विजिबिलीटी कम होने की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली की कई फ्लाइट्स भी रद्द होने की सूचना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 25 मीटर तक रह गई. सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता सिर्फ 50 मीटर है. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही संभावना जता दिया था कि सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों यानी उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले पांच दिन घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।

कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार
धुंध की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें काफी देरी से चल रही है. नॉर्दन रेलवे की ओर से बताया गया है कि दरभंगा-नई दिल्ली अपने निर्धारित समय से 02.34 मिनट देरी से चल रही है. 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पांच घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा भी दर्जनों ट्रेनें लेट होने की सूचना है. मौसम विभाग दिल्ली के मुताबिक बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है जब 50 मीटर से कम विजिबिलिटी रह जाती है.

Exit mobile version