मुंबई : ‘पाताल लोक’ के मेकर्स सुदीप शर्मा और कर्णेश शर्मा द्वारा तैयार नई थ्रिलर वेब सीरीज ‘कोहरा’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस सीरीज ने ओटीटी पर तूफान ला दिया है। इस शो से न केवल दर्शक बल्कि फिल्म मेकर्स भी खूब इम्प्रेस होते दिख रहे हैं। इस सीरीज की इंडियन फिल्ममेकर्स ने खूब तारीफ की है जिसमें करण जौहर, हंसल मेहता जैसे मेकर्स शामिल हैं।
करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘कोहरा’ का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा है, ‘कभी-कभी कोहरा कभी छंटता नहीं है और सब कुछ धुंधला और यहां तक कि अंधेरा जैसा छोड़ देता है, बहुत हद तक ह्यूमन पर्सनैलिटी की तरह।’ उन्होंने तारीफें करते गुए कहा है- कोहरा नई और नेटफ्लिक्स पर आई यकीनन सबसे अच्छी सीरीज है जो मैंने ट्रायल बाय फायर के बाद से देखी है। उन्होंने आगे लिखा है- दोनों ही सीरीज शानदार और सफल फिल्म निर्माता रणदीप झा द्वारा निर्देशित है।
करण जौहर ने Trial By Fire से की ‘कोहरा’ की तुलना
करण ने इस शो की तुलना Trial By Fire से की है जो इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन प्रशांत नायर और रणदीप झा ने किया था, जिसमें राजश्री देशपांडे और अभय देओल नजर आए थे।