Flying Car: हकीकत बन सकती है उड़ने वाली कार का सपना, 2026 में होगा लॉन्च

Flying Car: उड़ने वाली कारों का सपना लंबे समय से साइंस फिक्शन प्रेमियों को आकर्षित करता आया है, लेकिन चीनी ऑटोमेकर XPeng की एरो HT लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर इस कल्पना को 2026 तक हकीकत में बदलने की तैयारी कर रहा है. करीब ₹1.96 करोड़ (€220,000) की कीमत वाली यह अभिनव कार पहले ही 2024 के चाइना इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस एग्ज़ीबिशन और 2025 के CES लास वेगास जैसे प्रमुख आयोजनों में लोगों का ध्यान आकर्षित कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button