Site icon khabriram

इश्कबाज शिक्षक निलंबित : अपने ही स्कूल की शिक्षिका के साथ करता था अभद्रता

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिक्षिका को परेशान करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लेते हुए इश्कबाज यशपाल सिंह राजपूत को केसीजी जिला में अटैच कर दिया है। शा.कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेरला के एक शिक्षक शिक्षिका को परेशान करता था। साथ ही स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करता था। जिसके बाद पीड़ित शिक्षिका ने मामले की शिकायत की थी।

जनपद सीईओ निलंबित

वहीं बीते सप्ताह कोंडागांव जिले के जनपद सीईओ गेंदलाल चुरेन्द्र को निलंबित कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही के चलते बस्तर कमिश्नर ने कार्यवाही की थी। जिसके बाद विभागीय जांच के लिए भी आदेश जारी हुआ था। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 के नियम तहत बड़ेराजपुर ब्लाक के सीईओ को निलंबित कर दिया गया।

Exit mobile version