50 किलो गांजा की तस्करी करते पांच आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार भी जप्त

मुंगेली : जिला मुंगेली पुलिस ने पांच तस्करों से 50 किलो गांजा जब्त किया। वे सेंट्रो तथा स्वीफ्ट कार में गांजा की तस्करी कर रहे थे। दोनों कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली एवं सरगांव पुलिस ने है।
मुंगेली पुलिस ने गांजा का परिवहन करते दो आरोपित भुनेश चन्द्राकर एवं तोरन साहू को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 30 किग्रा गांजा कीमती 15 लाख जब्त की गई। पुलिस ने धारा 20(ब) एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इसी प्रकार थाना सरगांव पुलिस में तीन आरोपित मोतीलाल यादव उर्फ दउवा यादव,पिंटू यादव, विनोद यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20.9 किग्रा गांजा और स्वीफ्ट कार जब्त की। पुलिस ने तीनों आरोपतों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्रवाइ की गई है। आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।