Site icon khabriram

साल का पहला हफ्ता, OTT पर राज कर रही हैं ये 10 मूवीज और वेब सीरीज, ‘तेजस’ या ‘क्यूबिकल्स 3’ क्या देखेंगे?

OTT

नया साल के साथ ओटीटी की दुनिया में एक बार फिर से हलचल मच गई है। साल के पहले हफ्ते में ही ओटीटी पर इतनी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं कि आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि इस वीकेंड आखिर क्या देखें और क्या छोड़ें। ऑफिस लाइफ को करीब से दिखाती ‘क्यूबिकल्स’ सीरीज का तीसरा सीजन है तो साउथ कोरियन वेब सीरीज भी है, जिसमें इंसानों को एक ऐसे क्रिएचर से लड़ते हुए देख सकते हैं, जो खौफनाक है।

अगर आप नए साल को सेलिब्रेट कर चुके हैं और अगले हफ्ते की छुट्टियों को घर में रहकर बिताना चाहते हैं तो ये फिल्में और वेब सीरीज आपके वीकेंड को और भी मजेदार बना देंगी। आइये बिना देर किए पढ़ते हैं पूरी लिस्ट।

  1. The Karate Kid (2010)

रिलीज डेट- 1 जनवरी 2024

कहां देखें- सोनी लिव

  1. Tejas

रिलीज डेट- 5 जनवरी 2024
कहां देखें- जी5
3. Gyeongseong Creature Part 2

रिलीज डेट- 5 जनवरी 2024

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

  1. Marry My Husband

रिलीज डेट- 1 जनवरी 2024

कहां देखें- प्राइम वीडियो

  1. Hi Nanna

रिलीज डेट- 4 जनवरी 2024

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

  1. Cubicles – Season 3

रिलीज डेट- 5 जनवरी 2024
कहां देखें- सोनी लिव

  1. Conjuring Kannappan

रिलीज डेट- 5 जनवरी 2024
कहां देखें- नेटफ्लिक्स

  1. Good Grief

रिलीज डेट- 5 जनवरी 2024
कहां देखें- नेटफ्लिक्स

Exit mobile version